Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
ताजा खबरेंमनोरंजन

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर महिला से मांगी माफ़ी –

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर हाल ही में एक महिला से माफ़ी मांगी है | जिस वजह से उनकी काफी ज्यादा प्रशंसा हो रही है |

दरअसल अमिताभ ने एक कविता अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की थी जिसकी लेखिका एक महिला हैं |जब अमिताभ बच्चन को यह पता चला की इस कविता की लेखिका ट्विटर पर हैं तो बिना समय गवाए उन्होंने महिला से फ़ौरन माफ़ी मांग ली | लेखिका ने अमिताभ बच्चन को यह ट्वीट कर के बताया था की वह कविता उनकी है |

अमिताभ अपने ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं | उनके ट्विटर अकाउंट पर अक्सर ही कविताएं व सन्देश देखने को मिला करते हैं | पर इस बार जब उन्होंने कविता डाली और पता लगते ही कि इसकी लेखिका एक महिला हैं तो उन्होंने माफ़ी मांग ली |

उन्होंने लिखा है कि – “टीशा जी मुझे अभी अभी पता चला कि एक ट्वीट जो मैंने छापा था वो आपकी कविता थी | मैं छमा प्रार्थी हूँ | मुझे ज्ञान नहीं था इसका | मुझे किसी ने यह मेरे ट्विटर या व्हाटसऐप पर भेजा, मुझे अच्छा लगा और मैंने छाप दिया |”

credit: @twitter Amitabh Bachchan

इस पर टीशा अग्रवाल नाम की महिला कहती हैं कि – “सर आपका बहुत बहुत आभार और हृदय से धन्यवाद् | आपकी वाल पे मेरा नाम आना मेरा गर्व, सौभाग्य, और लेखन का सर्वश्रेष्ठ तौफा है | यह सिर्फ क्रेडिट नहीं, आपका स्नेह और मेरा गर्व है | एक छोटे से लेखक को आपकी कलम से अपना नाम मिल जाये और क्या चाहिए |”

आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन ने यह पहली बार गलत टवीट के लिए माफ़ी नहीं मांगी है | बीते अगस्त में भी उन्होंने पिता हरवंश राय बच्चन कि एक कविता ट्विटर पर डाली थी | जिसके असल गीतकार प्रसून जोशी थे | इस पर अमिताभ बच्चन ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि “कल जो कविता छपी थी उसके लेखक बाबू जी नहीं हैं | वो गलत था | उसकी रचना, कवि प्रसून जोशी ने की है | इसके लिए मैं छमा प्रार्थी हूँ |” इसके बाद उन्होंने कविता भी पोस्ट की |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button