बुलन्दशहर- जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की हुई मौत, अफसरों को किया गया निलंबित |
बुलन्दशहर के सिकंदराबाद गाँव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गयी वहीं 16 लोग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है | डीएम और एसएसपी ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की | साथ ही अस्पताल जाकर मरीज़ो से भी इसके बारे में पूछा |
जांच पड़ताल के बाद लापरवाही का मामला सामने आने पर कोतवाली प्रभारी के साथ 4 अन्य पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया गया है | सूत्रों की माने तो जीतगढ़ी गाँव में कुलदीप नाम का एक आदमी अवैध रूप से शराब बेचता था | गुरुवार को जब लोगो ने उससे शराब ले कर पी तो उनकी हालत ख़राब होने लगी | इसमें सबसे पहले सरजीत नामक व्यक्ति की तबियत खराब हुई | जब घरवाले उसे अस्पताल ले जाने लगे तो रास्ते में उसने दम तोड़ दिया | इसके बाद कलुआ, सुखपाल और सतीश की भी मौत की खबर सामने आयी |
पुलिसकर्मियो को निलंबित करने का फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया है | उन्होंने है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये व अधिकारियों से कहा है कि हर पीड़ित का इलाज़ अच्छे से कराया जाये |
Photo credit: @dreamstime.com