ताजा खबरेंदेशराजनीति
किसान आंदोलन : किसानों को उनकी 2 बातों पर मिली अनुमति, 4 जनवरी को होगी फिर बातचीत |
आज 5 घंटे की बातचीत के बाद किसानों की 2 बातों पर रजामंदी दे दी गयी है | आगे की बातचीत 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे से होगी | बुधवार को हुई यह बातचीत काफी हदतक सफल रही | बाकी की 2 बातों पर 4 जनवरी को फिर एक बार बैठक होगी |
किसान अपनी 4 बातों पर अड़े थे –
- उनका पहला मुद्दा यह था कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लें |
- दूसरा मुद्दा था कि सरकार से यह गारेंटी चाहिए कि वो MSP ( मिनिमम सपोर्ट प्राइस ) जारी रखेगी |
- तीसरा मुद्दा कि बिजली बिल वापस लिया जाये |
- चौथा मुद्दा कि पराली जलाने पर सजा का नियम वापस लिया जाये |
घंटों की बातचीत के बाद किसानों की 2 बातों बिजली बिल और पराली पर सरकार ने रजामंदी दिखाई है | जिससे किसानों की चिंता थोड़ी दूर हुई है जिसकी वजह से 31 दिसंबर को होने वाली टैक्टर रैली को भी टाल दिया गया है |
बुधवार को लंगर में बनी दाल रोटी किसान अपने साथ लाये जिसमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और सोम प्रकाश भी साथ खाते नज़र आये | खाने पीने के दौरान दोनों की आपस में बातचीत भी हुई जो काफी हदतक कारगर साबित हुई |