Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
चुनावताजा खबरेंराजनीति

नीतीश कुमार का बड़ा बयान -मुझे नहीं रहना सीएम, डाला गया है दवाब |

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज 27 दिसंबर को बड़ा बयान दिया | उन्होंने जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि मुझे अब सीएम नहीं रहना है | एनडीए जिसे चाहे उसे सीएम बना दे | मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता | मुझे किसी पद का मोह नहीं है |

नीतीश कुमार आगे कहते हैं कि हम स्वार्थ के लिए काम नहीं करते हैं | हमने आज तक किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया है | मुझे किसी तरह की पद की कोई चाह नहीं है | चुनाव होने के बाद मैंने यह बात गठबंधन के सामने भी रखी थी पर बीजेपी राजी नहीं हुई |दबाव इतना था कि मुझे फिर काम संभालना पड़ा |

Photo credit: @Nitish Kumar

राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से खुद को मुक्त करने की बात पर उन्होंने कहा कि हमने पार्टी छोड़ी नहीं है | इतनी व्यस्तता के कारण अध्यक्ष पद का काम ठीक से नहीं देख पा रहे हैं | उन्होंने कहा है की वह पार्टी के संगठन के विस्तार चाहते हैं | उनकी इच्छा है की लोग दूसरे राज्यों में समय दें | मैंने यह जानबूझ के किया है जैसे मैं ज्यादा से ज्यादा समय लोगो को दे सकूँ |

माना जा रहा है कि नीतीश कुमार अरुणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायकों के बीजेपी में चले जाने से बेहद दुखी हैं | वहीं जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने भी इस बात पर दुःख व्यक्त किया है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button