Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
एजुकेशनताजा खबरें

आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर की निकली 444 वेकन्सी, कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन |

आंगनवाड़ी केन्द्रो पर साल 2021 की पहली भर्ती कर्नाटक सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की जा रही है | केन्द्रो पर आंगनवाड़ी वर्कर, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर की कुल 444 पदों पर भर्तियां निकली गयी हैं | इच्छुक अभ्यर्थी आंगनवाड़ी पोर्टल anganwadirecruit.kar.nic.in पर एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर अप्लाई कर सकते हैं |

उम्मीदवारो को पहले आंगनवाड़ी पोर्टल anganwadirecruit.kar.nic.in पर जाना होगा | वहां आवेदन जिले और पद का चुनाव करना होगा | इसके बाद नया पेज खुलेगा जिस पर सब जानकारियों को भरकर अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके अप्लाई कर सकते हैं | विस्तृत जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट देख सकते हैं |

विभाग द्वारा राज्य के चार जिलों दक्षिण कन्नड़, बीडर, चिकमंगलूरु और हसन को चुना गया है | अभ्यर्थी को यह ध्यान देना होगा कि हर जिले की आवेदन तिथि अलग अलग निर्धारित की गयी है | जैसे चिकमंगलूरु जिले की अंतिम तिथि 5 फ़रवरी रखी गयी है | हसन जिले की अंतिम तिथि 30 जनवरी निर्धारित की गयी है | वहीं बीडर और दक्षिण कन्नड़ की अंतिम तिथि 6 फ़रवरी रखी गयी है |

अगर बात वेकन्सी और योग्यता की करे तो बीडर में 238, हसन में 101, दक्षिण कन्नड़ में 60 और चिकमंगलूरु में 45 वेकन्सी निकाली गयी हैं | आंगनवाड़ी हेल्पर पदों के लिए 8वी पास और आंगनवाड़ी वर्कर के पदों के लिए 10वी पास योग्यता होना अनिवार्य है | उम्मीदवारो की आयु 18 साल से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |

Photo Credit: @dreamstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button