डोनाल्ड ट्रंप का इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट किया गया ब्लॉक, साथ ही फेसबुक अकाउंट भी हुआ बैन |
ट्रंप द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने पर आज इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म्स से ट्रंप के एकाउंट्स को फ्रीज कर दिया है | देखने से यह लगता है की मानो ट्रंप अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं | जिसके चलते आज विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र के चुनाव में ट्रंप के समर्थन में आये लोगों और पुलिस के बीच लड़ाई शुरू हो गयी |
समर्थकों ने वाइट हाउस और कैपिटल हिल्स के बाहर जमकर हंगामा किया है | जिसके कारण यह कदम उठाया गया है | फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि ट्रंप का अकाउंट कम से कम 2 हफ्तों के लिए ब्लॉक रहेगा | वहीं ट्विटर ने उनका अकाउंट 12 घंटे के लिए बंद कर दिया है | साथ ही उनके ट्वीटर अकाउंट पर पड़े 3 वीडियो को भी ब्लॉक कर दिया है | ट्वीटर की तरफ से उनको एक बड़ी चेतावनी भी मिली है की अगर ट्रंप का यही रवईया रहा या किसी प्रकार से उसकी नीतियों का उल्लंघन हुआ तो ट्रंप का अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा | इंस्टाग्राम द्वारा भी ट्रंप के अकाउंट को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है |
ट्रंप समर्थको और पुलिस के बीच हुई लड़ाई में एक महिला की मौत भी हो गयी है | दरअसल ट्रंप जब कोई पोस्ट वीडियो डालते हैं तो समर्थन में आये लोग और बढ़क जाते हैं | यही देखते हुए ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर दिया गया है | ट्रंप ने यह दावा किया है कि चुनाव में धांधली हुई है | उन्होंने यह भी कहा है कि उन्होंने जीत हासिल की है और जब धांधली हुई हो तब हार स्वीकार नहीं करनी चाहिए |