बिगबॉस कंटेस्टेंट राहुल वैद्य की शादी को लेकर माँ गीता ने बोली यह बड़ी बात |

राहुल वैद्य की माँ ने यह बात साफ़ कही है कि जल्दी ही राहुल वैद्य की शादी होने वाली है | राहुल ने बिगबॉस के घर के अंदर एक्ट्रेस दिशा परमार को प्रोपोज़ किया था | माँ गीता ने यह बताया है कि उन्होंने एक्ट्रेस दिशा परमार और उनके परिवार के साथ दोनों की शादी को लेकर बातचीत की है |

आपको बता दे कि साल 2020 के नवंबर महीने में एक्ट्रेस दिशा परमार के जन्मदिन के दिन गायक राहुल वैद्य ने बिगबॉस के घर के अंदर प्रोपोज़ किया था | उन्होंने कहा था कि बिगबॉस के घर के अंदर आने के बाद उन्हें दिशा का महत्त्व पता चला है और वो एक्ट्रेस दिशा परमार को बहुत मिस कर रहे हैं | पर दिशा ने अभी इस बात का कोई भी जवाब सार्वजानिक तौर पे नहीं दिया है |
इंडिया फोरम के साथ हुई बातचीत में माँ गीता ने यह बताया है कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी को लेके बातचीत चल रही है | दिशा घर भी आयी है | मैं भी 1 2 बार उसके घर जा चुकी हूँ | जैसे ही राहुल बिगबॉस के घर से बाहर आएंगे हम उनकी शादी की तारीख तय करेंगे |