अरविंद केजरीवाल ने बताया दिल्ली में कब और कैसे दी जाएगी कोरोना वैक्सीन |
देश के अन्य राज्यों के साथ दिल्ली भी 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी में जुट गया है | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार से बातचीत के दौरान बताया है कि दिल्ली सरकार कोरोना टीकाकरण को लेकर पूर्ण रूप से तैयार है |
उन्होंने यह भी बताया है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली को 2,74,000 वैक्सीन दी है | शुरू में 1.27 लाख लोगों को टीका लगाया जायेगा | हर व्यक्ति को इसकी 2 डोज़ लगेगी | इसमें स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल हैं | आगे वो बताते हैं कि केंद्र सरकार से हमें 10 फीसद अतिरिक्त वैक्सीन मिली हैं जो कुल 2,74,000 हैं | यह 1,20,000 स्वास्थ्यकर्मियों को देने के लिए पर्याप्त हैं |
16 जनवरी को 81 जगह पर वैक्सीन लगाई जाएगी जिसमें सिर्फ एक दिन में 100 लोगो को वैक्सीन दी जाएगी | हफ्ते में सिर्फ 4 दिन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार निर्धारित किये गए हैं | साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ अनिल गोयल ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन के बाद होने वाले साइड इफ़ेक्ट की सम्भावना को देखते हुए हर कोरोना टीकाकरण सेंटर को एक बड़े अस्पताल से जोड़ा गया है | यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट होता है तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जा सके |
Photo credit: @gettyimages.in