Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
टेक्नोलॉजीताजा खबरेंदेश

वेब व्हाट्सऐप से लीक हो रहे हैं यूज़र्स के मोबाइल नंबर, गूगल सर्च पर मिली जानकारी |

व्हाट्सऐप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर एक नयी बात सामने आ रही है | यह बात साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताई है | उन्होंने व्हाट्सऐप की लापरवाही को बताते हुए स्क्रीनशॉट शेयर किये हैं | उन स्क्रीनशॉट में यूज़र्स के नंबर नज़र आ रहे हैं |

Credit: @twitter Rajshekhar Rajaharia

आपको बता दे कि यूज़र्स के नंबर वेब व्हाट्सऐप के जरिये लीक हो रहे हैं | यदि कोई भी यूज़र अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिये चलाता है तो उसका नंबर गूगल सर्च पर दिख रहा है | गौर करने की बात यह है कि यह सभी नंबर पर्सनल यूजर के हैं | इनमें बिज़नेस यूज़र्स के नंबर नहीं हैं |

साथ ही व्हाट्सऐप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर हाई कोर्ट में याचिका डाली गयी है | इसमें बताया गया है कि व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में भारत की जनता की निजता के अधिकार के साथ छेड़खानी करना है | यूज़र का डेटा और ऑनलाइन क्रिया पर सरकार की निगरानी के बिना शेयर करना और उसपे नज़र बनाये रखना गैरकानूनी है | इसपे तुरंत रोक लगनी चाहिए | हालांकि जब इस बात पर विवाद हुआ तो कंपनी ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि यूज़र्स के मैसेज के साथ छेड़खानी नहीं होगी | उनके प्राइवेट मैसेज को कोई भी खतरा नहीं है |

photo credit: @dreamstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button