Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
एजुकेशनताजा खबरें

CBSE की 10वी व 12वी की परीक्षाएं अब 4 मई से 10 जून के बीच – Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से एक बड़ी बात सामने आयी है | शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में अपने सम्बोधन ने बताया है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 व 12 की परीक्षाएं अब 4 मई 2021 से 10 जून के बीच में होंगी | वहीं प्रक्टिकल्स परीक्षाएं 1 मार्च से कराई जाएंगी |

उन्होंने हाल ही में अपने सम्बोधन में कहा है कि “छात्राओं के मेल्स उन्हें मिले हैं जिस पे उन्होनें अपने बोर्ड एक्साम्स को लेके पूछताछ की है | मुझे इस बात की खुशी है कि इस कोरोना काल के संकट में जिस तरीके से छात्र छात्राओं को मदद करने के लिए अध्यापक व अभिवावकों ने जिस ताकत के साथ बच्चों की मदद की है वह वाकई काबिले तारीफ है | जब इस महामारी में पूरी दुनिया सालों पीछे चली गयी वही हमने अपने स्टूडेंट्स का साल ख़राब होने नहीं दिया | हमने पूरी सुरक्षा के साथ बच्चों की परीक्षाएं कराई हैं |”

credit: @twitter Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank

रमेश पोखरियाल निशंक आगे कहते हैं कि ” छात्रों ने भी जिस हिम्मत के साथ परीक्षा दी है वाक़ई में पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है | हमारे यहाँ कुल 33 करोड़ छात्र छात्राएं हैं जो अमेरिका की आबादी से भी ज्यादा है | अभिवावक भी योद्धा बनकर साथ खड़े रहे हैं | हमने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया है, परीक्षाएं भी ली हैं | 33 करोड़ छात्र छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने का दुनिया सोच भी नहीं सकती है | हमने हर संभव प्रयास किया है | कोरोना को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने 30 प्रतिशत कोर्स काम कर दिया है | “

इसके साथ ही शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अभिवावको, अध्यापकों व छात्र छात्राओं को नए वर्ष की शुभकामनाये भी दी हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button