आज शाम 6 बजे एलान होगी JEE एडवांस्ड की तारीख, IIT में एडमिशन के लिए एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया भी जायेगा बताया – केंद्रीय शिक्षा मंत्री |
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने सोशल मीडिया पर 6 जनवरी को पोस्ट शेयर कर बताया है कि JEE एडवांस्ड की तारीख और IIT में एडमिशन के लिए एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया के बारे में वो आज शाम 6 बजे जानकारी देंगे |
इससे पहले भी शिक्षा मंत्री ने इस बारे में 4 जनवरी 2021 को अपने सोशल मीडिया आकउंट पर बताया था | उन्होंने लिखा था कि डिअर स्टूडेंट मैं 7 जनवरी 2021 को शाम 6 बजे आपको JEE एडवांस्ड की तारीख व IIT में एडमिशन के लिए एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया के बारे में बताऊंगा | JEE मेन की परीक्षा इस बार फ़रवरी से मई तक 4 सेशन में कराई जाएगी | फ़रवरी में होने वाली परीक्षाओ का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है जो की 16 जनवरी 2021 तक चलेगा |
शिक्षा मंत्री इससे पहले कई बार सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स, अध्यापकों व अभिभावकों से रूबरू हो चुके हैं | CBSE कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा के बारे में सूचना भी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी |