8 जनवरी को होगा हर जिले में ड्राई रन |
8 जनवरी को पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होना है | देश में अगले हफ्ते में कोरोना वैक्सीन का वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होना है | इससे पहले भी कई बार कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हो चुका है | जिसमें पहले ड्राई रन 28 और 29 दिसंबर को 4 राज्यों के 2 जिलों में हुआ था | दूसरा ड्राई रन 2 जनवरी को देश के 116 जिलों में कराया गया | अब तीसरा ड्राई रन 8 जनवरी को कराया जायेगा | जिसमें देश का हर जिला शामिल किया जायेगा |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि यह ड्राई रन कराने का मकसद वैक्सीनेशन के समय आने वाली दिक्कतों को जानना है | लेकिन राहत की बात यह है कि भारत अब देश के टॉप 10 कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर है | पहले भारत का नंबर 10वें स्थान पर था | भारत में अब 2.22 लाख एक्टिव केस बचे हैं |
दूसरे राज्यों की बात करे तो दिल्ली में मंगलवार को 442 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं | दिल्ली में अब तक 6 लाख 27 हज़ार 698 लोग कोरोना के संक्रमण में आ चुके हैं | वहीं मध्य प्रदेश में मंगलवार को 671 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं | राज्य में अब तक 2 लाख 45 हज़ार 318 लोग कोरोना के संक्रमण में आ चुके हैं | गुजरात में अब तक 2 लाख 48 हज़ार 581 लोग कोरोना के संक्रमण में आ चुके हैं | राजस्थान में 3 लाख 10 हज़ार 675 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं |