उत्तर प्रदेश – मेरठ में मिले 4 नए कोरोना स्ट्रेन के मरीज़, जारी की गयी सख्त पाबन्दी |
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 4 नए मरीज़ सामने आये हैं | कुल मिला के नए स्ट्रेन के 5 मरीज़ हो चुके हैं | सबसे पहले यह स्ट्रेन एक बच्ची में मिला था | जो अपने माता पिता के साथ दिसंबर में लंदन से अपने घर मेरठ रहने आयी थी | फिर अब बच्ची के माता पिता को मिला के उसके फूफा और एक रिश्तेदार में नया स्ट्रेन मिला है |
सरकार द्वारा लगाए गए नियमों के अनुसार लंदन से आये हुए लोगों का कोरोना टेस्ट होना अनिवार्य है | इसके चलते इस परिवार के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे | जिसमें 5 लोग जो की एक ही परिवार से हैं नए कोरोना स्ट्रेन के शिकार निकले |
कॉलोनी को भी किया गया सील–
सुरक्षा को देखते हुए कॉलोनी सील कर दी गयी है |इस कॉलोनी में कुल 150 परिवार रहते हैं | स्वास्थ विभाग ने उस कॉलोनी में रहने वाले सभी लोगो के सैंपल टेस्ट के लिए हैं | कॉलोनी के अंदर आने जाने के लिए सख्त मना है | जिस वजह से वहां के लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है |