राखी सावंत के भाई राकेश ने बोली यह बड़ी बात – हो चुकी है राखी सावंत की शादी |
राखी सावंत आज कल बिगबॉस 14 के घर में नज़र आ रही हैं | वहां वो अपने व्यवहार और एंटरटेनमेंट से जनता का दिल जीत रही है | लोगो द्वारा उनको काफी पसंद किया जा रहा है | हाल ही में घर के अंदर एक फैमिली वीक रखा गया था, जिसमें कंटेस्टेंट को अपने परिजन से मिलने का मौका दिया गया था |
इसी दौरान राखी की बात उनकी माँ जया से वीडियो कॉल के द्वारा बात कराई गयी | जिसमे राखी को यह पता चला की उनकी माँ हॉस्पिटल में हैं | यह सुनते ही राखी भावुक हो गयी और फूट फूट कर रोने लगी | पहले राखी को यह लगा था कि उनसे मिलने बिगबॉस के घर के अंदर कोई नहीं आएगा क्योकि उनकी माँ की तबियत ठीक नहीं है और उनके पति पब्लिकली सबके सामने नहीं आना चाहते | इस वजह से बिगबॉस ने राखी को समझते हुए उनकी माँ से वीडियो कॉल पे बात करा दी |
इस पर राखी के पति को लेके भाई राकेश ने बोला है कि मैं जनता हूँ की सबको लग रहा है की राखी अपनी शादी को लेके झूठ बोल रही है लेकिन सोचने वाली बात है कोई लड़की ऐसा क्यों करेगी | हम सब चाहते हैं राखी के पति रितेश एक बार भारत आ जाये ताकि हम सबको बता सके राखी झूठ नहीं बोल रही है | उसने एक सच्चा जीवनसाथी पा लिया है | मुझे लगता है कि अभी राखी के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है वो अपने पति से मिले | राखी के पति विदेश में हैं और फ्लाइट के न चलने के कारण वो आ नहीं पा रहे हैं |