RBSE (राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन) के द्वारा जारी किया गया REET का नोटिफिकेशन |
राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज मंगलवार को REET ( राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ) 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | RBSE द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 11 जनवरी से परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू की जाएगी | आवेदन की अंतिम तिथि 8 फ़रवरी तय की गयी है |
कक्षा छठवीं से आठवीं तक के लिए परीक्षा का समय 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक रहेगा | वहीं कक्षा 1 से 5 तक की परीक्षा का समय ढाई बजे से 5 बजे तक रहेगा | इस परीक्षा के द्वारा 31000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी | परीक्षा का एडमिट कार्ड 14 अप्रैल को जारी किया जायेगा | वही परीक्षा 25 अप्रैल को कराई जाएगी |
साथ ही सरकार ने कहा है कि अभ्यर्थियों को लाभ देने के लिए REET के प्राप्तांक अंकों में 90 प्रतिशत तक का वेटेज और ऐकडेमिक एजुकेशन में प्राप्त अंकों में सिर्फ 10 प्रतिशत का वेटेज रख कर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी | अभी तक REET परीक्षा में 70 और 30 का वेटेज रखा जाता था | जिसमें 70 प्रतिशत REET के प्राप्तांक अंको का लिया जाता था और 30 प्रतिशत ऐकडेमिक एजुकेशन का लिया जाता था |
REET की परीक्षा में शामिल होने के लिए एक पेपर की फीस 550 रूपए और दोनों पेपर की फीस 750 रुपये निश्चित की गयी है |
इच्छुक अभ्यर्थी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विस्तृत जानकारी निकाल सकते हैं |