खेल
सय्यद मुशाग अली ट्रॉफी के प्रैक्टिस मैच में सूर्य कुमार यादव ने लगाया सतक |
सूर्य कुमार यादव ने बड़े ही धुआँधार अंदाज़ में ज्यादा अपना यह सतक जिसमे उन्होंने 47 गेंदे खेलकर 120 रनो की लाजवाब पारी खेली इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 9 छक्के लगाए और इस पारी के दौरान अर्जुन तेंदुलकर के एक ही ओवर में 21 रन मार दिए |
इस बार आई पी एल में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है सूर्यकुमार यादव उनकी बल्लेबाज़ी की जितनी तारीफ की जाये कम है इस वर्ष यह खिलाड़ी बहुत ही बाखूबी उभर कर आया है |