मनोरंजन
नीतू कपूर ने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद शेयर किया कुछ ऐसा पोस्ट –
नीतू कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो’ की शूटिंग पूरी कर ली | उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “ये मेरा लास्ट डे है JJJ squade के साथ जो अब मेरा परिवार बन्न चुके है | मै इन्हें मिस करुँगी |”
नीतू कपूर के उनके पति ऋषि कपूर के निधन के बाद यह उनकी पहली मूवी है |यह मूवी 2021 में रीलीज़ होगी | इस फिल्म में नीतू कपूर के साथ वरुण धवन, किआरा आडवाणी व अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे | इसका निर्देशन ‘राज मेहता’ कर रहे है |