Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
चुनावताजा खबरें

Union Budget 2021: आम आदमी के लिए क्या है खास, जानें क्या होगा सस्ता और क्या महँगा

Union Budget 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का तीसरा यूनियन बजट संसद में हुआ पेश. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वतंत्र भारत के सबसे पहले पेपर-फ्री बजट को किआ प्रस्तुत.

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने कल यानी सोमवार को वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए बजट पेश किआ. बजट में कोरोना महामारी तथा उससे हुए अर्थव्यवस्था नुकसानों का असर भी स्पष्ट रूप से देखने को मिला. जिसके चलते देश के ज्यादातर विभागों को निराशा का सामना करना पड़ा. हांलाकि कुछ क्षेत्रो में वित्त मंत्री दिल खोल कर खजाना खर्च भी किआ. लेकिन इसके चलते आम करदाता के हाथ कुछ खास न लगने के आसार है.

यूनियन बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने बताया कि यह बजट ऐसी विषम परिस्थितियों में आ रहा है, जब देश की अर्थव्यवस्था 2 बार माइनस में जा चुकी है. उन्होंने बताया कि इस आर्थिक मंदी के बारे में सोचा भी न था, महामारी से वैश्विक अर्तव्यवस्था पर असर पड़ा है.

वित्त मंत्री द्वारा दिए गए भाषण से यह स्पष्ट हो गया की बजट में आम करदाताओं की आमदनी के लिए कुछ खास नहीं होने वाला है. कर के द्वारा आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला खर्च लगभग पिछले बजट के सामान ही है. यानि आम करो में किसी तरह के कोई बदलाव नहीं किए गया है.

क्या होने वाला है महँगा

  • मोबाइल फ़ोन तथा उसके पार्ट्स
  • चार्जर
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
  • गाड़ियों के पार्ट्स
  • इम्पोर्टेड कपड़े
  • सोलर सेल उपकरण
  • कॉटन

क्या होगा सस्ता

  • स्टील से बने बर्तन
  • चांदी
  • सोना
  • ताम्बें का सामान
  • चमड़े से बने सामान

इस बार के बजट की सबसे खास बात यह रही कि इसबार का बजट कागज मुक्त रहा तथा इसको टेबलेट के माध्यम से पढ़ा गया. बतादे कि विपक्ष ने बजट तथा विनिवेश की जम कम आलोचना भी की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button