शूटिंग पर जाने से पहले प्याज खाते थे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र | पूजा भट्ट पहुंची थी मौत के घाट |
सूत्रों की माने तो पूजा भट्ट ने 16 साल की उम्र में शराब पीना शुरू कर दिया था | शराब की लत ऐसी लगी कि वो इसकी आदि हो गयी | उम्र बढ़ने के साथ उन्हें ऐसा महसूस हुआ है कि उनकी ये लत सही नहीं है और वो मौत के घाट पहुंचने वाली है | 40 की उम्र के बाद उन्होंने शराब छोड़ने का फैसला ले लिया | आज पूजा भट्ट को शराब छोड़े 4 साल हो चुके हैं और वो बेहद खुश है आज अपने फैसले से |
पूजा भट्ट की तरह बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र भी शराब की वजह से सुर्खियों में रहे हैं | धर्मेंद्र ने एक रियलिटी शो में बताया है कि वो ‘आये दिन बहार के’ की शूटिंग कर रहे थे | जिसमें उनके साथ आशा पारेख भी थी | रोज शूटिंग ख़तम होने के बाद वो और फिल्म के निर्माता शराब की पार्टी करते थे | सुबह तक उसकी बू न जाने की वजह से वो रोज सुबह प्याज खा के जाते थे | आशा पारेख को उसकी महक बिल्कुल पसंद नहीं थी और उन्होंने उनसे शराब छोड़ने की बात कही और उन्होंने आशा पारेख की सलाह मान के वे सेट पर शराब पी कर नहीं गए |