दुनिया
ब्रिटेन में नए कोरोना वायरस ने दी दस्तक भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी हवाई विमानों पे लगायी रोक
ब्रिटेन में कोरोना वायरस ख़तम नहीं हुआ की नए वायरस ने वहाँ रक्खा कदम | अभी हम पूरी तरह एक वायरस से उभरे नहीं की एक नए वायरस ने बढ़ाये दुनिया की तरफ अपने कदम क्या पहले से ज्यादा खतरनाक होगा ये वायरस साल भर के लम्बे इंतज़ार के बाद हम वैक्सीन तैयार कर पाए है|क्या इस नए वायरस पे कारगर साबित होगी ये वैक्सीन